Maharajganj

खाद के लिए दर दर भटक रहे किसान, तस्कर भारतीय खाद को नेपाल भेज कर हो रहे मालामाल

खाद के लिए दर दर भटक रहे किसान, तस्कर भारतीय खाद को नेपाल भेज कर हो रहे मालामाल.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

  • रबी के सीजन में नेपाल बार्डर पर बढ़ी भारतीय खाद की तस्करी.
  • हर दिन अवैध ढंग से रात-दिन नेपाल भेजी जा रही खाद.
  • परसामलिक थाना क्षेत्र में खुलेआम हो रही खाद की तस्करी.

    तस्करी पर अंकुश लगाने में प्रशासनिक अमला विफल हो रहा है। तस्कर बेखौफ तस्करी में मशगूल हैं। नौतनवां, सोनौली, परसामलिक तीनों थाना क्षेत्र में खाद की तस्करी झूम के हो रही है। वार्डर क्षेत्र में लगी हुई सारी सुरक्षा एजेंसिया मूक दर्शक बनी हुई है। तस्कर सुबह से लेकर शाम तक भारतीय खाद को नेपाल में पहुंचाकर माला माल हो रहे हैं। सबसे ज्यादा तस्करी परसामलिक थाना क्षेत्र में हो रही है। तस्करी के लिए रेहरा नाका सबसे मुफीद हो गया है।

रवि फसल का सीजन आते ही खाद तस्करी की रफ्तार तेज हो गई है। खाद तस्कर नौतनवां थाना क्षेत्र के रमगढवा, करमहवा, कोहडवल, सरोतरपुर, दुर्गापुर, सिंहपुर ,सिरसिया,खोरिया बाजार, परसामलिक थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर, जिगिना, गंगवलिया, सेखुआनी, जमुहानी, हरलालगढ, विचऊपुर, शीशमहल के खाद के गोदाम से बाईक पर चार से पांच बोरी लादकर तेज रफ्तार मे नेपाल सीमा की तरफ जाते हैं।

इन चोर नाको से झूम के हो रही तस्करी.

परसामलिक क्षेत्र के रेहरा, अहिरौली, मर्यादपुर, सेवतरी, सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर, मदरी, मैनिहवा, जसवल, अमहवा, श्यामकाट, नौतनवां थाना क्षेत्र के हर्दीडाली, खनुआ, सुण्डी, कुरहवा खुर्द आदि नाकों से भारतीय खाद को नेपाल मे पहुंचाकर तस्कर मालामाल हो रहे हैं। और सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसिया मूक दर्शक बनी हुई हैं।

इन सीमाई इलाकों में खाद को किया जाता है डम्प.

परसामलिक क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे रेहरा, महुलानी, मर्यादपुर पहाडीटोला, सेवतरी, अहिरौली, सोनौली कोतवाली क्षेत्र के जसवल, भगवानपुर, रघुनाथपुर, इस्लामपुर, श्यामकाट, फरेन्दी तिवारी, शेष फरेन्दा उर्फ बैरिहवा,, खनुआ ,हर्दीडाली, नौतनवां थाना क्षेत्र के सुण्डी, बैरिहवां, सम्पतिहा, कुरहवा खुर्द,चण्डीथान आदि जगहों पर डम्प की जाती है डायी, यूरिया खाद, रात होते है हजारों बोरियां नेपाल पहुंच जाती हैं।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!