Maharajganj

खड़ी ट्रक में बाइक लेकर घुसा युवक, मौत

हिन्दमोर्चा न्यूज़ निचलौल/महराजगंज

● शेटरिंग का कार्य कर वापस घर लौट रहा था मृत युवक

स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसवा मार्ग स्थित खम्हौरा गांव के पास खड़ी ट्रक में वृहस्पतिवार को एक युवक तेज रफ्तार बाइक लेकर घुस गया। जिस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को लोगो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने घायल युवक की स्वास्थ्य जांच कर मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के खम्हौरा गांव के टोला बंजरिया निवासी उमाशंकर भारती (24) शेटरिंग का काम करते थे। जो रात में कहीं से शेटरिंग का कार्य कर भोर में करीब चार बजे बाइक से घर वापस लौट रहे थे। अभी वह सिसवा मार्ग स्थित खम्हौरा गांव के पास पहुंचे थे। इसी बीच तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। जिससे बाइक सवार युवक उमाशंकर भारती की मौत हो गई। मृत उमाशंकर दो भाइयों में छोटा था। उमाशंकर की मौत के बाद पिता बहादुर भारती सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने कहा की घटना की जानकारी मिली है। मृत युवक उमाशंकर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!