Maharajganj
किशोरी से हुआ दुष्कर्म, थाने में पड़ी तहरीर
हिन्दमोर्चा न्यूज़ मुजुरी/महराजगंज
पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग से गांव के ही एक युवक द्वारा गांव के बाहर खेत में शौच के लिए निकली नाबालिंग के साथ पहले से घात लगायें बैठे युवक द्वारा जबरन दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। लड़की के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो युवक फरार हो गया।किशोरी की मां ने पनियरा थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।
खबर के अनुसार सोमवार की शाम करीब 6:00 बजे किशोरी घर से शौच के लिए खेत में गई थी की गांव के ही एक युवक द्वारा जबरन दुष्कर्म किया गया और उसे शोरगुल न करने के लिए धमकाया गया।
इस संबंध में क्षेत्राधिकार सदर आभा सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है ।जानकारी कर कार्यवाही की जाएगी।