Maharajganj

कस्तूरबा विद्यालय के अधिकांश बालिकाओं को खुजली की शिकायत, स्वास्थ्य टीम ने की जाचं.

कस्तूरबा विद्यालय के अधिकांश बालिकाओं को खुजली की शिकायत, स्वास्थ्य टीम ने की जाचं.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज रतनपुर.

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रतनपुर में अधिकांश बालिकाओं को स्केबीज जिसे आम बोलचाल में खुजली कहते हैं, के संक्रमण की शिकायत पर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम डॉ सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में विद्यालय पर पहुंची। डॉक्टर त्रिपाठी द्वारा सभी बालिकाओं की जांच की गई। बालिकाओं को खुजली रोग के संक्रमण व रोकथाम के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि यह रोग साफ सफाई से ही जाएगा । अपने तौलिए, अंतः वस्त्र आदि को उबलते पानी में धुलें। स्वयं रोज साबुन से नहाए। सप्ताह में दो बार नीम की पत्ती उबालकर उस पानी से भी नहाने का प्रयास करें । जितनी सफाई रखेंगे, उतना ही यह रोग शीघ्र समाप्त होगा। टीम द्वारा बालिकाओं को खाने और लगाने की दवा उपलब्ध कराई गई। साथ ही पेट के कीड़े की दवा तथा जिन बालिकाओं को सर्दी जुकाम आदि की परेशानी थी, उनको तत्काल दवा दी गई । टीम में डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ विश्वजीत राय, संदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, एएनएम सुनीता तथा एएच काउंसलर राम सुभाष मौजूद रहे.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!