Maharajganj

कला एवं संगीत के चार दिवसीय प्रशिक्षण में महराजगंज के शिक्षकों ने लखनऊ में बिखेरा जलवा

कला एवं संगीत के चार दिवसीय प्रशिक्षण में महराजगंज के शिक्षकों ने लखनऊ में बिखेरा जलवा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • गीत व नुकड्ड नाटक से छोडी़ महराजगंज की छाप, संयुक्त व सहायक शिक्षा निदेशक ने की तरीफ.

लखनऊ के एससीईआरटी भवन में हुए कला एवं संगीत के चार दिवसीय प्रशिक्षण में महराजगंज के होनहार चार शिक्षकों ने प्रशिक्षण में महराजगंज का परचम लहराया है। गीत व नुक्कड नाटक की शानदार प्रस्तुति से खूब बाहबाही लूटी। महराजगंज के शिक्षकों की कलाओं से प्रभावित होकर संयुक्त व सहायक शिक्षा निदेशक ने खूब जमकर उनकी तारीफ किया।

लखनऊ के एससीईआरटी भवन में 14 नवम्बर से 17 नवम्बर तक कक्षा में रोचकता बनाने व समझ विकसित करने के लिए सभी विषयों में बच्चों को कला एवं संगीत से जोड़कर प्रशिक्षण दिया गया। उत्तर प्रदेश से 14 जनपद के चुनिन्दा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था। महराजगंज जनपद के नौतनवां ब्लाक से अजय कुमार सिंह, लक्ष्मीपुर से प्रभुनाथ गुप्ता, सिसवा से सुनीता त्रिपाठी, मिठौरा से राजेश निषाद ने कला एवं संगीत के प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया था। महराजगंज टीम से अजय कुमार सिंह के गीत “चांद आकर चांदनी को फूल बरसाता” एवं टीम द्बारा श्रेष्ठ भारत की थीम पर नेत्र दान महादान नुक्कड नाटक की शानदार प्रस्तुती ने सबका मन मोह लिया।

महराजगंज के शिक्षकों की शानदार प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर सर्व शिक्षा अभियान के संयुक्त शिक्षा निदेशक डाॅक्टर पवन सचान, सहायक शिक्षा निदेशक दीपा तिवारी ने जमकर तारीफ की।

इस मौके पर एससीआरटी टीम प्रशिक्षक आराधना राय, राजेश वेदी, सुचित्र त्रिवेदी, परशुराम यादव, पवन कुमार, विजय कुमार, भोला कुमार, संजय कुमार सिंह, चन्द्रभुज नारायण व चौदह जनपद के प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!