कम सड़क बनाकर निकाल लिया पूरा रकम, लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत रानीपुर के सीसी रोड़ निर्माण में धांधली
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.
-
लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत रानीपुर के सीसी रोड़ निर्माण में धांधली.
-
मानक की उड़ रही है धज्जियां: पुराने खड़ंजा पर बिछा दिया सीसी रोड.
-
बिना साइन बोर्ड लगें ही सीसी रोड़ का हो गया भुगतान.
लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत रानीपुर के टोला तेरहो में पीडब्लूडी सड़क से संतराज के घर तक खड़ंजे पर सीसी रोड़ निर्माण कार्य बिना साइन बोर्ड लगें ही भुगतान हो गया है। वही पीडब्लूडी सड़क से संतराज के घर तक सीसी रोड़ ना जाकर मझधार में ही पड़ा हुआ है। और फाइलों में निर्माण कार्य पूर्ण दिखाया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि ग्राम प्रधान के परिजन ही मजदूरी करने पर मजबूर है। कहने का तात्पर्य यह है कि ग्राम प्रधान ने अपने चहेते के खाते में ही मजदूरी का भुगतान किया है।
आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत रानीपुर में एक भी जन कल्याणकारी योजना पूरा नही किया गया है। चाहें वो विद्यालय की बाउंड्रीवाल हो या सामुदायिक शौचालय या फिर इंटरलॉकिंग या सीसी रोड़ हो सभी अधर में पड़ा हुआ है। कोई भी सड़क गाँव तक नही पहुँचा मझधार में ही दम तोड़ दिया है। बात करें ब्लॉक अधिकारी व कर्मचारियों की तो मौके पर जाकर जाँच भी नही करते है। जिसका लाभ ग्राम प्रधान भरपूर उठाते है। सीसी रोड़ निर्माण कार्य में ना तो गिट्टी का प्रयोग किया गया है। और ना ही पन्नी लगाया गया है। मानक की उड़ रही है धज्जियां पुराने खड़ंजा पर बिछा दिया सीसी रोड और बिना जाँच के भुगतान हो गया।
इस संबंध में संयुक्त खंड विकास अधिकारी विजय कुमार मिश्र का कहना है कि जाँच कर कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.