कड़ी सुरक्षा में माँ और बेटे के शव का हुआ पोस्टमार्टम, घर पर पसरा सन्नाटा
हिन्दमोर्चा न्यूज़ चौक बाजार/महराजगंज
● पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़ी भीड़
सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैजनाथपुर कला में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मां – बेटे की मौत हो गई थी। सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों शव पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं मृतका वंदना के पिता परमहंस ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर वंदना के पति समेत सास एवं जेठ के ऊपर बेटी एवं नाती की हत्या करने का आरोप लगाया है। गोरखपुर जिले के एम्स थाना अंतर्गत बहरामपुर निवासी परमहंस ने बताया कि वर्ष 2017 में अपनी पुत्री वंदना की शादी बैजनाथपुर कला निवासी शेषमणि के साथ किए थे। शेषमणि शादी के बाद से ही मेरी पुत्री के साथ मारपीट एवं पैसे को लेकर प्रताड़ित करता था। बार- बार हमसे पैसे की मांग करता था। हमसे जितना हो सका उतना देते गए। रविवार को हमारी बेटी एवं नाती कृष्णा उर्फ चिंटू को मार कर फंदे से लटका दिया। पिता परमहंस ने पुलिस से मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पोस्टमार्टम हाउस पर मायके पक्ष के लोग जुटे रहे। बागापार चौकी प्रभारी दुर्गेश कुमार वैश्य भी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि सोमवार को मां और बेटे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।