Maharajganj

कठपुतली शो मंचन कर बाल अपराध रोकने के लिए किया जागरूक.

  • कठपुतली शो मंचन कर बाल अपराध रोकने के लिए किया जागरूक.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा नौतनवां द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत नगर पालिका परिषद नौतनवां के ठूठीबारी चौराहा एवं क्षेत्र के जारा गांव में कठपुतली शो का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। कठपुतली शो मंचन के दौरान होटल, दुकान पर काम कर रहे छोटे बच्चों के साथ दुकानदार किस तरह ब्यवहार करता है। इसको दिखाते हुए बाल श्रम निषेध अधिनियम 1986 एवं 2016 पर जानकारी दी गई।

तथा बाल अपराध किसी भी स्तर पर न हो यह बताते हुए नाटक के माध्यम से कठपुतलियां बाल विवाह, बाल शोषण,बाल यौन शोषण, बाल तस्करी एवं हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर दुकानदार ,आटो बस चालक, गांव के समुदाय आधारित संगठन के सदस्य, पंचायत सदस्य, आशा, आंगनवाड़ी, रोजगार सेवक, बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के सदस्य सैकड़ो की संख्या में उपस्थिति रहें।

कठपुतली शो का मंचन जागृति कला मंच के कलाकार अंगद गुप्ता, राजकुमार गुप्ता ,राम सूरत गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम महराजगंज जनपद के मिठौरा, निचलौल एवं नौतनवां ब्लाक के 17 ग्राम पंचायत के 25 गांवों में चलाया जा रहा है।

आज कठपुतली शो का आयोजन नौतनवां ब्लाक के नौतनवां एवं जारा और निचलौल ब्लाक के ठूठीबारी, मिठौरा ब्लाक के मिठौरा एवं मुजहना बुजुर्ग सहित पांच स्थानों पर किया गया। इस अवसर पर बाल संरक्षण कार्यकर्ता सुनील कुमार एवं पुष्पा उपस्थित रहें।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!