Maharajganj

एसपी से नहीं मिला न्याय तो, पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री से न्याय के लिए लगाई गुहार

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर/महराजगंज

● परसामलिक थाना क्षेत्र का मामला

परसामलिक थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को जब पुलिस थाना, क्षेत्राधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज से न्याय नही मिला तो पीडित महिला ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजकर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिए गए शिकायती पत्र में महिला ने लिखा है कि उसकी बेटी की शादी ग्राम हर्दी नेपाल में जितेन्द्र के साथ हुई है। वर्तमान समय में मेरी बेटी मेरे साथ रह रही थी। महिला का आरोप है कि सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर में अस्थाई तौर पर रहने वाला एक युवक 6 मई को मेरी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। बेटी का पता लगाने के लिए आरोपी युवक के घर अपने दामाद जितेन्द्र के साथ गयी तो आरोपी युवक ने जाति सुचक शब्दों से अपमानित किया और गाली देते हुए कहा कि अगर कोई कार्रवाई की तो जान से मार दूंगा। पीडित महिला का आरोप है कि उक्त घटना की शिकायत परसामलिक व नौतनवां पुलिस से किया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। फिर क्षेत्राधिकारी नौतनवां को तहरीर दिया वहां से भी कोई कार्रवाई नही हुई। न्याय की आस में पुलिस अधीक्षक महराजगंज से गुहार लगाई तब भी कोई सुनवाई नही हुई। पीडित महिला ने थक हार कर मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!