Maharajganj

विवादित बार्डर डबलपमेन्ट सड़क एसडीएम की पहल पर हुआ शुरू

विवादित बार्डर डबलपमेन्ट सड़क एसडीएम की पहल पर हुआ शुरू.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • राधा कृष्ण मंदिर की जमीन के विवाद मे फंसी थी एसएसबी की सड़क.

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर बाजार से पूरब बिबाद में फंसे बार्डर डबलपमेन्ट की सड़क का निर्माण एसडीएम नौतनवा दिनेश मिश्र की पहल पर शुरू हो गया है।

बार्डर डबलपमेन्ट योजना के तहत सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर बाजार होते हुए एसएसबी रोड का निर्माण हो रहा था। भगवानपुर बाजार से पूरब राधा-कृष्ण मंदिर के नाम से करीब 7 एकड भूमि है जो बार्डर डबलपमेन्ट सडक में पड़ रहा था। सड़क निर्माण के दौरान मंदिर की जमीन के पुजारी रविन्द्र दास उर्फ वालकदास ने सड़क निर्माण को रोक दिया था जिससे 400 मीटर सड़क विवाद की वजह से निर्माण नही हो पाया था। काफी दिनों से विवाद चल रहा था। एसडीएम नौतनवां दिनेश कुमार मिश्र ने समझा बुझाकर मामले को शान्त कराया तब जाकर निर्माण कार्य शुरू हुआ।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!