Maharajganj

एआरटीओ ने टूरिस्ट बस रोका, घंटो हलकान रहे सवारी

हिंदमोर्चा न्यूज़ कोल्हुई/महराजगंज

कोल्हुई कस्बे में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक टूरिस्ट बस को एआरटीओ ने रोक कर अधिक सवारी बैठने की वजह से चालान कर दिया।चालान को लेकर करीब तीन घंटे गहमा गहमी होती रही।मामला और बिगड़ गया जब एआरटीओ चालक को अपने साथ लेते गयी। परिचालक सुनील साहू कौशाम्बी निवासी और बस में बैठे कुमार ढकाल, ईश्वर ढकाल, गोपाल खत्री, श्री बहादुर, संतोष, बीके, निर्दोष आदि ने बताया कि बस का सब कागज पूरा है फिर भी बेवजह परेसान किया जा रहा है। हम लोग तीन घंटे से भूखे प्यासे बस में बैठे।इसी बीच करीब 8 बजे चालक वापस बस के पास आ गया और बताया कि एआरटीओ ने हमको पुरन्दरपुर अपने वाहन से उतार दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!