ईओ दिनेश कुमार सिंह ने नगर पंचायत परतावल में चलाया सघन सफाई अभियान.

-
ईओ दिनेश कुमार सिंह ने नगर पंचायत परतावल में चलाया सघन सफाई अभियान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/परतावल.
आपको बताते चलें कि शासन के मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के आदेशानुसार अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में नगर पंचायत परतावल के विभिन्न वार्डों में नगर पंचायत के सफाई मित्रों द्वारा सघन सफाई अभियान चलाया गया. अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले बरसात के मौसम को देखते हुए शासन के निर्देशानुसार निकायों में होने वाले जलजमाव की समस्या एवं बरसात से होने वाली अनेक प्रकार की बीमारियां से बचने के लिए नगर में सघन सफाई अभियान चलाकर नालियों की सफाई एवं कूड़े कचरे को निस्तारित किया जा रहा है. जिससे कि लोगों को बरसात के मौसम में होने वाली अनेक संक्रामक बीमारियां एवं जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े.
इस अभियान के तहत नगर अंतर्गत नालियों की सफाई एवं सड़क किनारे घास फूस एवं झाड़ियों की साफ सफाई नगर पंचायत के सफाईकर्मियों द्वारा किया गया. इस सफाई अभियान में नगर पंचायत परतावल के समस्त सफाई कर्मी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.