Maharajganj

इलाज के अभाव में लम्पी बीमारी से ग्रसित गाय ने आखिर तोड़ दिया दम.

  • इलाज के अभाव में लम्पी बीमारी से ग्रसित गाय ने आखिर तोड़ दिया दम.
  • रतनपुर पशु चिकित्सालय के आस पास दो सप्ताह से भटक रही थी लावारिश गाय.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर में ब्लाक मुख्यालय से पश्चिम नौतनवां ठूठीबारी मार्ग पर शनिवार को लम्पी बीमारी से ग्रसित गाय की मौत हो गई। क्षेत्र के युवाओं ने जेसीबी मशीन बुलाकर मृत गाय को मिट्टी में दफन कराया।

लम्पी बीमारी से ग्रसित एक गाय करीब दो सप्ताह से रतनपुर व मिश्रवलिया चौराहा के आस पास भटक रही थी। इलाज के अभाव में शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। सड़क के किनारे मृत पडी़ गाय को रतनपुर व आसपास के युवाओं ने देखा और जेसीबी बुलाकर शनिवार देर शाम को उसे मिट्टी में दफना दिया।

इस दौरान गाय को दफन में मदद करने वाले युवक विजय कुमार चौरसिया, नीरज सिंह, शिवकुमार गिली,प्रदीप चक्रवर्ती, लाल बहादुर प्रजापति,धीरेन्द्र यादव,शैलेश बरूण मौजूद रहें।

  • अगर समय पर हुआ होता इलाज तो शायद नहीं होती मौत:
  • जिम्मेदारों की लापरवाही से लम्पी बीमारी से ग्रसित गाय की आखिर हो गई मौत

दो सप्ताह से लम्पी बीमारी से ग्रसित गाय रतनपुर पशु चिकित्सालय व ब्लाक मुख्यालय के आस पास भटकती रही लेकिन जिम्मेदारों की नजर उस पर नही पडी़। लोगों का मानना है कि अगर समय से गाय का इलाज हुआ होता तो शायद उसकी मौत नही होती।

युवाओं ने दिखाई दरियादिली, जेसीबी बुलाकर कराया दफन:

नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे लम्पी बीमारी से ग्रसित गाय मृत पडी़ रही। रतनपुर व आसपास के युवकों ने दरियादिली दिखाते हुए अपने खर्चे से शनिवार देर शाम को जेसीबी बुलाकर मिट्टी में दफन कराया। युवाओं के इस नेक काम की सराहना सभी लोग कर रहे हैं।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

श्रद्धा व भक्ति से घुघली प्रमुख ने की शिल्पदेव विश्वकर्मा की पूजा, हुआ रामायण पाठ का आयोजन.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!