सोनौली नेपाल बार्डर पर इटली का नागरिक हिरासत में
सोनौली नेपाल बार्डर पर इटली का नागरिक हिरासत में .
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/सोनौली.
पड़ोसी मुल्क नेपाल से अनाधिकृत रूप से सोनौली क्षेत्र के डंडा हेड से भारतीय सीमा में घुसपैठ करते समय एसएसबी ने इटली के एक नागरिक को एसएसबी जवानों ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ के लिए इमीग्रेशन विभाग के अफसर भी मौके पर पहुंच गए। पासपोर्ट की जांच चल रही है। सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट तरनीस कुमार हंस का कहना है कि इटली के एक नागरिक को भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करते समय हिरासत में लिया गया है। उसके पास से बरामद पासपोर्ट आदि दस्तावेज सही हैं या नहीं इसकी जांच के साथ ही उससे आवश्यक पूछताछ की जा रही है।
एसएसबी जवान सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसी दौरान डंडा हेड से एक विदेशी नागरिक को नेपाल से भारतीय सीमा में अवैध ढंग से प्रवेश करता देख उसे जवानों ने पकड़ लिया। पूछताछ में वह अपने को इटली का नागरिक बताया। एसएसबी जवानों ने पूछा कि नेपाल से भारत में प्रवेश करने के लिए सोनौली अंर्तराष्ट्रीय वैध द्वार है। उस रास्ते से क्यों नहीं आए। एसएसबी जवानों ने विदेशी नागरिक का पासपोर्ट व बीजा की जांच के लिए इमीग्रेशन विभाग के अफसरों को बुला लिया। मामले में देर रात तक जांच-पड़ताल जारी थी.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.