आसमान से बरसा पानी विद्यालय हुआ जलमग्न बच्चों ने किया नाली निर्माण की मांग.
-
छात्र -छत्राओं को विद्यालय आने जाने में उठानी पड़ रही हैं दिक्कतें.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/
लक्ष्मीपुर।
महराजगंज: आसमान से बरसा पानी, जमीन पर बिखरी परेशानी हो रही है। क्षेत्र में ताल तलैया पानी से लबालब हो गए हैं। वही क्षेत्र में स्थित तमाम विद्यालयों परिसर में बरसात का पानी भरा हुआ है। लक्ष्मीपुर ब्लॉक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय गौहरपुर परिसर में जलजमाव होने के नाते शिक्षकों व छात्र छात्राओं को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कभी कभी इसी कीचड़ में बच्चें फिसलकर गिर जाते है। जिससे बच्चों का ड्रेस खराब हो जाता है।
वही बीते कुछ दिनों में झमाझम बारिश से करीब एक दर्जन से अधिक परिषदीय स्कूलों का परिसर पानी से भर गया। इसके चलते शिक्षकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी तो वहीं दूसरी ओर भारी संख्या में छात्र छात्राएं विद्यालय नहीं पहुंचे। विद्यालयों के कमरों में पानी घुसने से पढ़ाई बाधित रही। बरसात में ऐसी स्थिति से पठन-पाठन पर विपरीत असर पड़ रहा।
वही ग्राम पंचायत गौहरपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा ग्राम प्रधान को समस्याओं से अवगत किया गया। तो ग्राम प्रधान ने विद्यालय परिसर में मिट्टी की भराई की जिससे जलजमाव की स्थिति ना हो लेकिन नाली के अभाव में अत्याधिक वर्षा होने के कारण विद्यालय परिसर में जलमग्न हो गया।
जिससे शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एक ओर बरसात का मौसम जहां राहत लेकर आया तो वहीं, दूसरी ओर अव्यवस्था से लोग आफत महसूस कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत तो सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को हो रही है।
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर प्रदीप शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। लेकिन इस समस्या से निजात दिलाने की व्यवस्था की जाएगी।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.