आवास में धांधली का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने बीडीओ से किया शिकायत.
-
आवास में धांधली का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने बीडीओ से किया शिकायत.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत बरनहवा के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास में धांधली का आरोप लगाकर बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय को एक शिकायती पत्र सौंपकर जांच करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पात्रों को आवास दिलाने की मांग किया है।
नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत बरनहवा के ग्रामीणों ने शनिवार को बीडीओ अमरनाथ पाण्डेय को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास की सूची में पात्र ब्यक्तियों का नाम छोड़कर अपात्रों का नाम डाला गया है। यह भी लिखा है कि ग्राम प्रधान, सचिव व रोजगार सेवक द्बारा आवास की सूची में शामिल पात्र व गरीब ब्यक्तियों से पैसा लेकर जीओ टैग किया गया परन्तु आवास अपात्रों को दे दिया गया है।
ग्रामीण अर्जुन साहनी, रामराज साहनी,अनुराग शर्मा,मनोज साहनी, निजामुद्दीन, महबूब आलम आदि ने प्रधानमंत्री आवास में धांधली का आरोप लगाकर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व पात्रों को आवास दिलाने की मांग किया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.