आनलाईन हाजिरी के विरोध मे महाराजगंज बेसिक कार्यालय पर गरजेगे नौतनवा ब्लाक के शिक्षक
हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर/महराजगंज
● ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय के नेतृत्व मे प्राथमिक विद्यालय नौतनवा पर बनी रणनीति
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले नौतनवा ब्लाक इकाई के अध्यक्ष राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय के नेतृत्व मे आनलाईन हाजिरी के बिरोध मे मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय नौतनवा प्रथम पर एक बैठक कर 23 जुलाई को महाराजगंज जनपद पर धरना प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई गई।
नौतनवा ब्लॉक कार्य समिति एवं ब्लॉक संघर्ष समिति के पदाधिकारी की बैठक में मौजूद शिक्षकों ने 11 जुलाई से 23 जुलाई तक ऑनलाइन हाजिरी का विरोध दर्ज कराने की सहमति जताई।बैठक की अध्यक्षता कर रहे संगठन के ब्लाक अध्यक्ष राघवेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि सभी ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों की बैठक की जाएगी । जिसमें सभी शिक्षकों से ऑनलाइन हाजिरी के विरोध पर सहमति ली जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन हाजिरी का विरोध ट्विटर पर भी दर्ज कराया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया की 15 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , पुलिस कप्तान एवं जिला अधिकारी महाराजगंज को ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। जबकि 23 जुलाई को महाराजगंज जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर शिक्षक संघ ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगा। बैठक में मुख्य रूप से राघवेन्द्र नाथ पाण्डेय मनौवर अली अंसारी चन्द्रभान प्रसाद राकेश कुमार वाल्मीकि अनूप कुमार चौधरी गिरजेश रविकांत अजीत कुमार सिंह रामनयन चौहान रीता सिंह उमेश दिवाकर शिवशंकर मद्धेशिया सिद्धिनाथ सिंह सूर्यभान उपाध्याय अखिलेश कुमार रवि प्रकाश विक्रम प्रसाद इन्दु जायसवाल माधुरी श्रीवास्तव संजय जायसवाल मकसूद जय प्रकाश दिनेश कुमार त्रिपाठी हरप्रीत सिंह हरेंद्र कुमार मार्कण्डेय त्रिपाठी उमेश चन्द यादव ,दीपक सिंह, कृष्ण पाल चौधरी, रामबेलास चौधरी, चन्द्र भानु प्रसाद, मार कण्डे तिवारी, ओंकार वर्मा बृजेश पटेल आदि शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।