Maharajganj

अवैध पैथोलॉजी व मैडिकल स्टोर संचालकों के दुर्व्यवहार से चिकित्सा कर्मियों ने जताया विरोध

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर/महराजगंज

● रतनपुर सीएचसी के मुख्य गेट पर ताला लगाकर तीन घंटे तक बन्द रखा ओपीडी

अवैध पैथोलॉजी लैब संचालकों तथा मेडिकल स्टोर वालों के सीएचसी रतनपुर में बलपूर्वक हस्तक्षेप के विरोध में मंगलवार की सुबह चिकित्सा कर्मियों ने मुख्य द्वार पर ताला लगाकर विरोध जताया।
चिकित्सा कर्मियों का कहना है कि सीएचसी के मेन गेट पर अपनी दुकान खोले मेडिकल स्टोर तथा अवैध रूप से इसी में पैथोलॉजी का संचालन कर रहे यह दुकानदार आए दिन चिकित्सकों और सहायकों पर अपने वहां मरीज भेजने तथा जांच करवाने के लिए दबाव बनाते हैं। जबकि शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि सभी मरीजों को अस्पताल से ही दवा उपलब्ध कराई जाए। यदि किसी विशेष परिस्थितियों में दवा अस्पताल में न उपलब्ध हो तो उसे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जो अस्पताल परिसर में ही स्थित है से मंगवाई जाए। लेकिन अस्पताल गेट पर स्थित ये प्राइवेट मेडिकल स्टोर व पैथोलॉजी संचालक प्रतिदिन चिकित्सकों के टेबल तक पहुंचकर जबरदस्ती अपने वहां की दवा व जांच लिखवाने का प्रयास करते हैं। चिकित्सकों के स्पष्ट विरोध के बाद लोग चिकित्सा कर्मियों से गाली गलौज व हाथा-पाई तक कर लेते हैं। जिसकी सैकड़ो बार शिकायत अधीक्षक रतनपुर तथा सीएमओ कार्यालय महाराजगंज तक की गई। लेकिन इन संचालकों के विरुद्ध कोई कार्यवाही न होने के कारण इनका मनोबल बढ़ता गया। इसी क्रम में सोमवार को एक पैथोलॉजी संचालक के कर्मचारी ने अस्पताल में घुसकर एक चिकित्सा कर्मी को गाली दी और मारने की धमकी दी। इस घटना की सूचना तत्काल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह को कर्मचारियों ने दिया। लेकिन उनकी ओर से कोई कार्यवाही ना होता देख अगले दिन मंगलवार की सुबह कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए विरोध प्रदर्शन हेतु 3 घंटे का कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया और मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। वर्षा के कारण मरीजों की संख्या अत्यंत कम थी किंतु गेट खोलने के बाद चिकित्सकों ने उन मरीजों से उन्हें हुई असुविधा के लिए क्षमा याचना भी की चिकित्सा कर्मी धर्मेंद्र शाही ने बताया कि एक तो यह अवैध रूप से पैथोलॉजी और मेडिकल स्टोर चलाते हैं, ऊपर से जबरदस्ती अस्पताल परिसर में घुसकर चिकित्सा कर्मियों पर दबाव बनाते हैं। यही नहीं यह चिकित्सकों की पर्ची पर भी कमेंट करते हुए रोगियों को बरगलाकर फर्जी कंपनियों के दवाई व टॉनिक पकड़ा देते हैं।
इस संबंध में जब अधीक्षक डॉक्टर राकेश कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हां आए दिन ऐसी घटनाएं सुनी जा रही हैं। जिसकी लिखित शिकायत लेकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!