अधिकारियों ने चकदह व बोदरवार गाँव के विकास कार्यों का जाना हाल
अधिकारियों ने चकदह व बोदरवार गाँव के विकास कार्यों का जाना हाल.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- अनुपस्थित पंचायत सहायक व दो सफाईकर्मियों को भेजा नोटिस.
- एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद की टीम ने औचक निरीक्षण कर जाना विकास का हाल.
नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत चकदह व बोदरवार गाँव का सोमवार को ब्लाक के अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर विकास कार्यों का हाल जाना इस दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर बोदरवार गाँव के पंचायत सहायक व चकदह गांव के दो सफाई कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नौतनवां ब्लाक के एडीओ पंचायत रामकृष्ण प्रसाद, खण्ड प्रेरक धर्मेन्द्र यादव, कंसल्टिंग इंजीनियर आदित्य कुमार चौधरी ने ग्राम पंचायत चकदह व बोदरवार गाँव का औचक निरीक्षण किया। टीम ने इस दौरान आर आर सी सेन्टर, नाली, पंचायत भवन, पशु सेड सहित विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को परखा। औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत बैकून्ठपुर उर्फ बोदरवार में तैनात पंचायत सहायक अनुष्का सिंह पंचायत भवन पर अनुपस्थित पाई गई। ग्राम पंचायत चकदह में तैनात सफाई कर्मी दिनेश यादव, बेचन चौहान अनुपस्थित पाए गए। टीम ने पंचायत सहायक सहित दो सफाई कर्मियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
जांच के दौरान ग्राम पंचायत चकदह के प्रधान विरेन्द्र राजभर , बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार के रामप्रीत यादव सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.