Maharajganj

अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे कानूनों का नए भारत मे अंत

हिन्दमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज

● पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष ने नागरिकों के साथ बैठक कर दी नए भारत नए कानून की जानकारी
● आगामी त्यौहार मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का किया अपील

पुरन्दरपुर थाना में स्थित आगन्तुक कक्ष में नए कानूनों के बारे में सभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने जानकारी दी। थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने बताया कि अब एक जुलाई रात्रि 12 बजे के बाद से कई नए कानून देश में लागू होने जा रहे हैं। जिनको लेकर जनता को उन नए कानूनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। एसओ ने बताया कि एक जुलाई से तीन नए क्रिमिनल लॉ लागू होने जा रहे हैं। सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लागू हो जाएगी। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। जिसका असर छोटे-मोटे अपराधियों से लेकर बड़े अपराध करने वाले दोषियों तक पर पड़ेगा। पहली जुलाई से काफी कुछ बदलने जा रहा है। खासकर क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में वो इसलिए क्योंकि एक जुलाई से तीन नए क्रिमिनल लॉ लागू होने जा रहे हैं। 2024 जुलाई की पहली तारीख से 1860 में बनी आईपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता व 1898 में बनी सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और 1872 के इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम होगा। आपको बताते चलें कि भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 1872 के जनक सर जेम्स फिट्जजेम्स स्टीफन हैं। अब वाहन एक्सीडेंट होने पर गंभीर अपराध के तहत माना जा रहा है। एक्सीडेंट करने के बाद अगर वाहन वाला भाग जाता है। तो और अधिक दंड का अलग प्रावधान है। इसलिए सभी वाहन चलाने वाले नियमों का पालन करते हुए सजगता से वाहन चलाए। उन्होंने कहा कि लोग साइबर अपराध करने वालों से सजग रहें। वही बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित आम लोगो को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा की हम सभी हर वर्ष मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण वातावरण में मनाते हैं। इस बार भी शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। किसी भी प्रकार का हुडदंग ना हो भाईचारे के साथ मोहर्रम मनाने की अपील की इस दौरान बैठक में थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव, उपनिरीक्षक सुनील वर्मा, उपनिरीक्षक संदीप यादव, सन्तनु शर्मा, जैसपर बिन्द्रों, विवेक चौबे, रामप्रीत, मनोज यादव, गामा यादव, ग्रीस यादव, जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष भाकियू सुरेश चंद्र साहनी, अरविंद साहनी, प्रतिनिधि कोटकम्हरिया रामदेव साहनी, प्रधान प्रतिनिधि बसंतपुर सुजीत कुमार, सहित पुलिस स्टॉप व अन्य नागरिक मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!