हाई बोल्टेज बिजली की चपेट में आने से सारस की मौत
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2023/03/saras-ki-maut-600x470.jpg)
-
हाई बोल्टेज बिजली की चपेट में आने से सारस की मौत.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.
-
वन विभाग की टीम ने घोडहवा बीट में सारस को दफनाया.
सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के उत्तरी चौक रेंज घोडहवा बीट महरी लुठहवा मार्ग पर नौडिहवा ईट भट्टे के सामने
सोमवार की सुबह 11 हजार बोल्टेज विजली की चपेट में आने से एक सारस पक्षी की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत सारस पक्षी को घोडहवा चौकी पर लाकर दफना दिया है।
परसामलिक थाना क्षेत्र के महरी घोडहवा मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह राहगीरों ने एक मृत सारस पक्षी को देखा। राहगीरों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया। मौके पर पहुंचे उत्तरी चौक रेंज घोडहवा बीट के फारेस्टर जितेन्द्र कुमार गोड़ व अशोक पासवान मृत सारस पक्षी को उठाकर ले आए और घोडहवा चौकी की जमीन में उसे मिट्टी दिया।
इस सम्बन्ध में फारेस्टर जितेन्द्र कुमार गोड़ ने बताया कि हाई बोल्टेज विजली की चपेट में आने से सारस पक्षी की मौत हुई थी जिसको घोडहवा बीट में दफना दिया गया है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.