स्टाफ नर्स के पति पर गर्भवती महिलाओं व उनके परिजनों को बर्गलाने का आरोप
स्टाफ नर्स के पति पर गर्भवती महिलाओं व उनके परिजनों को बर्गलाने का आरोप.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- दलालों के चंगुल से बाहर नही निकल पा रहा रतनपुर सीएचसी.
- स्टाफ नर्स की मिलीभगत से डिलेबरी व डाॅक्टर की मिलीभगत से दवाई में होता है बडा़ खेल.
नौतनवां थाना क्षेत्र में रतनपुर सीएचसी अक्सर अपने कारनामें से सुर्खियों में रहता है। परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेखुआनी निवासी शत्रुघ्न सिह पुत्र रामप्रकाश सिह ने शनिवार को जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर मुख्यमंत्री को एक लिखित शिकायती पत्र भेजा है जिसमे शत्रुघ्न ने लिखा है की रतनपुर सीएचसी पर तैनात स्टाफ नर्स अंजू राय के पति विनय जो रात में गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों को अस्पताल पर सही तरीक़े से डिलेवरी व इलाज नही होने का हवाला देकर उन्हें प्राइवेट अस्पताल जाने के लिए भ्रमित करता रहता है। जिसके एवज में प्राइवेट अस्पताल के द्वारा उसे 2500 रुपये का कमीशन मिलता है।अस्पताल कर्मियों के इस कारनामें से क्षेत्र की गरीब गर्भवती महिलाओं व उनके परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत कर्ता ने यह भी लिखा है की स्टाफ नर्स फोन कर अपने पति को बुलाती है। अगर स्टाफ नर्स का फोन नं सर्विलांस पर लगा कर रखा जाये। तो सभी सच्चाई खुलकर सामने आ जायेगी।
इस सन्दर्भ में प्रभारी चिकित्साधिकारी रतनपुर डाक्टर अखिलेश यादव ने बताया की मामला संज्ञान में है। शिकायतकर्ता मामले से सम्बंधित साक्ष्य अगर हमे उपलब्ध कराये तो मै तत्काल लेटर जारी कर कानूनी कार्यवाही करने को तैयार हूँ। अस्पताल में कोई भी लापरवाही क्षम्य नही होगा.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.