Maharajganj

सेमरा राजा टोल प्लाजा प्रकरण में सिटीजन फोरम ने नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री को भेजा पत्र.

सेमरा राजा टोल प्लाजा प्रकरण में सिटीजन फोरम ने नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री को भेजा पत्र.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज सदर. 

  • टोल प्लाजा के बंद होने तक फोरम के पदाधिकारियों का संघर्ष अनवरत रहेगा जारी.
  • जब सड़क नहीं है पूर्ण तो किस बात का टोल? 

महराजगंज: सेमरा राजा स्थित टोल प्लाजा पर अवैध रूप से टोल वसूले जाने को लेकर विगत एक पखवारे से सिटीजन फोरम निरंतर संघर्ष कर रहा है, और आगे भी फोरम संघर्ष से पीछे नहीं हटेगा.जिलाधिकारी और विधायक सदर जय मंगल कन्नौजिया को ज्ञापन देने के पश्चात फोरम ने शनिवार को इस मुद्दे को और अधिक गंभीरता से लेते हुए भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एवं चेयरमैन एन एच आई दिल्ली,एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एन एच आई गोरखपुर,को ज्ञापन भेजकर इस में व्याप्त कमियों की ओर इशारा करते हुए इसे बंद करने की मांग की है। उक्त जानकारी देते हुए सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डॉक्टर आरके मिश्र, महासचिव विमल कुमार पांडे, उपाध्यक्ष के एम अग्रवाल, मीडिया प्रभारी डॉ शांतिशरण मिश्र, सचिव शमसुल हुदा खान, कोषाध्यक्ष दिलीप शुक्ल, सक्रिय सदस्य रामप्रकाश गुप्त, डॉक्टर राकेश राय कौशिक, अवनीश नारायण त्रिपाठी, ने बताया कि इस जनहित के मुद्दे पर अपनी बात सरकार तक जिलाधिकारी और विधायक सदर के माध्यम से पहुचातें हुए ज्ञापन सौंपने के बाद आज सरकार को इस मुद्दे पर इस ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया, यदि सेमरा राजा टोल प्लाजा पर व्याप्त कमियां जैसे सड़क पर चार डायवर्जन और सड़क को पूरा ना होने का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा है। फोरम ने इस बात को प्रमुखता से उठाया है कि जब सड़क ही पूर्ण नहीं है तो किस बात का टोल?

फोरम पदाधिकारियों ने बताया कि यदि इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द यदि टोल बंद नहीं किया गया या इसका सार्थक निराकरण नहीं किया गया तो फोरम आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगा और आवश्यकता पड़ने पर न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाने से पीछे नहीं हटेगा।

गिरधर सिंह हिन्दमोर्चा ब्यूरो प्रमुख महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!