Maharajganj

सीरत ट्रस्ट द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का विधायक ऋषि त्रिपाठी व ब्लाक प्रमुख नौतनवां ने किया शुभारंभ

सीरत ट्रस्ट द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर का विधायक ऋषि त्रिपाठी व ब्लाक प्रमुख नौतनवां ने किया शुभारंभ.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर

  • उत्तर प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य व शिक्षा के प्रति कटिबद्ध है.विधायक ऋषि त्रिपाठी, 

सीरत एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के गांव पपरसासुमाली नौडिहवा में शनिवार को डेंगू जागरुकता अभियान के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान नौडिहवा चौराहे पर स्थित धर्मा देवी कन्या जूनियर विद्यालय पर आयोजित शिविर में मौजूद लाइफ केयर हॉस्पिटल की टीम द्वारा लगभग ढाई सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाई दी गई । सीरत ट्रस्ट द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान एवं शिविर का शुभारंभ विधायक ऋषि त्रिपाठी एवं ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि सीरत ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान व निशुल्क शिविर के जरिये मरीजों का इलाज काफी सराहनीय पहल है । इन्होंने ग्रामीणों को सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश की सरकार अनेकों योजनाएं चलाकर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में जुटी है। स्वास्थ व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वस्थ शिविर के माध्यम से ऐसे बहुत से मरीज अपना इलाज करा पाते हैं जो बड़े अस्पताल तक पहुंच नही पाते। उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहकर देश में फैली अलग अलग बीमारियों से बचा जा सकता है। विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने कहा कि स्वच्छता ही इस बीमारी का बचाव है। घर के आसपास गंदगी बिल्कुल जमा न होने दे । चेयरमैन गुड्डू खान ने कहां की निश्चित ही सीरत ट्रस्ट की टीम द्वारा यह सराहनीय कदम है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इसके आयोजन से लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा। लाइफ केयर हॉस्पिटल के निदेशक डाक्टर नजीर अहमद ने कहा कि डेंगू के लक्षण होने पर झोलाछाप डॉक्टरों के संपर्क में बिल्कुल ना आए तत्काल सरकारी अस्पताल या फिर फिजीशियन से संपर्क कर इलाज कराएं । एवन पैथोलॉजी के डॉक्टर अखलद ने बड़ी संख्या में मरीजों के ब्लड जांच किया। अभियान के आयोजक शमीम अशरफी, अमित त्रिपाठी राहुल त्रिपाठी , सैयद वाज अहमद, महबूब आलम, वसीम अहमद , अकबर अली इमरान खान , शमशाद खान, बदरे आलम ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व प्रधान संतराम यादव , प्रधान अरविंद सिंह, गोविन्द साहनी ,डॉक्टर अभिजीत यादव, डाक्टर एसएन अख्तर , फिरोज खान, अखिलेश त्रिपाठी बृजेश मणि अजय अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!