सीआरपीएफ जवान बनकर बडहरा व झिंगटी के युवाओं ने क्षेत्र में लहराया परचम.

-
सीआरपीएफ जवान बनकर बडहरा व झिंगटी के युवाओं ने क्षेत्र में लहराया परचम.
-
माता पिता, दोस्त सब लोग दे रहे बधाई, घर में खुशी का माहौल.
-
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
महराजगंज: परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झिगटी निवासी आलोक वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा का चयन सीआरपीएफ में हुआ है। आलोक वर्मा ने प्राईमरी की शिक्षा गुरूकुल शिक्षा निकेतन महराजगंज, हाईस्कूल आर एस एम सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल गोरखपुर, इण्टरमीडिएट नवल्स नेशनल एकेडमी कुश्मी गोरखपुर, स्नातक राजर्शी टंडन ओपन विश्व विद्यालय प्रयागराज, बीएड राजीव गाधी शिक्षा महाविद्यालय लक्ष्मीपुर से किया है। सीआरपीएफ जवान बनने से पशुपति चौधरी, राजीव वर्मा,दिनेश वर्मा,अय्यूब, कलीम आदि दोस्तों ने बधाई दी है।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडहरा निवासी
आकाश कुमार पासवान पुत्र धर्मचारी का चयन सीआरपीएफ में हुआ है। आकाश ने कक्षा आठ तक की पढाई हरिश्चंद्र जे एच स्कूल महदेईया, इण्टरमीडिएट विशम्भर नाथ जनता इण्टर कालेज रतनपुर, व स्नातक की पढाई राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय से किया है। सीआरपीएफ में चयन होने पर हरिश्चंद्र जे एच स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष प्रधानाचार्य, विशम्भर नाथ जनता इण्टर मीडिएट कालेज रतनपुर के प्रधानाचार्य प्रभात पाण्डेय, मित्र आलोक शुक्ला, नीरज मद्धेशिया,उमाशंकर गुप्ता व उसके माता पिता ने बधाई दी है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.