सिसवा में बिजली समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे युवा
हिन्दमोर्चा न्यूज़ सिसवा/महराजगंज
● विभागीय अधिकारियों के मनमानापन रवैये को लेकर फूटा गुस्सा
● जेई पर लगाया धनउगाही का आरोप
सिसवा नगरपालिका में लो वोल्टेज, बिजली कटौती व विभाग के एक अधिकारी द्वारा मनमानापन रवैये को लेकर मंगलवार को नगर के आक्रोशित युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। क्षेत्र पंचायत सदस्य राजन विश्वकर्मा के नेतृत्व में युवा विद्युत उपकेंद्र पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। युवाओं का कहना था कि सक्षम अधिकारी के आने तक धरना जारी रहेगा।
सिसवा कस्बे में विगत एक माह से लो वोल्टेज व बिजली कटौती की समस्या अनवरत चली आ रही थी। और इस दिशा में विभागीय अधिकारी व कर्मचारी चुप्पी साधे बैठे हुए थे। इस समस्या को लेकर मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे कस्बे के युवा क्षेत्र पंचायत सदस्य राजन विश्वकर्मा के नेतृत्व में सिसवा विद्युत उपकेंद्र पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। धरने को संबोधित करते हुए बीडीसी सदस्य राजन विश्वकर्मा ने कहा कि सिसवा में लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या चरम पर है। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बल्कि विभाग के जिम्मेदारों द्वारा सरकार की योजनाओं के विपरीत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने विभाग के जेई पर धनउगाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली का बिल दुरुस्त कराने, लोड बढ़वाने या कनेक्शन लेने में जमकर धनउगाही की जा रही है। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक किसी सक्षम अधिकारी द्वारा धरनास्थल पर आकर ऐसे अधिकारी को हटाने और लोवोल्टेज, बिजली कटौती की समस्या को दुरुस्त नहीं कराया जाएगा, तक तक यह धरना अनवरत जारी रहेगा।
—-ये युवा रहे धरने में शामिल
धरने में राजन विश्वकर्मा के साथ नगर के सूरज पांडेय, शहज़ाद, नवीन मद्धेशिया, विवेक तिवारी, अजय सिंह, दीपू मद्धेशिया, दीपक सोनी, जितेंद्र सिंह सहित तमाम युवा शामिल रहे।