Maharajganj

साकारात्मक सोच ही देगा सफलता:अजीत मणि त्रिपाठी

हिन्दमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के राजीव गांधी शिक्षा महाविद्यालय पैसिया
ललाइन में शनिवार को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना अन्तर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें परास्नातक व एमकाम के 89 छात्रों में टैबेलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि डा. अजीत मणि त्रिपाठी ने सर्वप्रथम माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि डिजिटल के दौर में टैबलेट शिक्षा के साथ साथ अन्य क्षेत्र में काफी उपयोगी साबित होगा। साकारात्मक सोच के साथ अपनी रणनीति पर कार्य करने से निश्चित सफलता मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा. संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र डिजिटल का महत्व है। साकारात्मक सोच तरक्की के रास्ते खोलते हैं। शिक्षा पूर्ण करने के बाद नौकरी सहित अन्य क्षेत्र में टैबलेट सहायक बन सकता है।
इस दौरान संतोष मिश्रा, रामबदन, आसिम फातिमा, प्रदीप मद्धेशिया, मोहम्मद सलमान, आशीष, जितेन्द्र, दुर्गेश अग्रहरि, दीपक, सुरजीत,सदरे आलम, रींकी मोदनवाल सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!