सरस्वती देवी पीजी कॉलेज खड्डा में छात्र छात्राओं ने “हिंदी दिवस” पर आयोजित सेमिनार में अपने मौलिक विचार प्रकट किए.
सरस्वती देवी पीजी कॉलेज खड्डा में छात्र छात्राओं ने “हिंदी दिवस” पर आयोजित सेमिनार में अपने मौलिक विचार प्रकट किए.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ कुशीनगर/खड्डा.
आज जनपद कुशीनगर के खड्डा तहसील में स्थित सरस्वती देवी पी जी कॉलेज खड्डा में ” हिंदी दिवस” के अवसर पर छात्र/ छात्राओं ने ” हिंदी भाषा के उत्थान और वैश्विक प्रसार के प्रयास ” विषय पर आयोजित सेमिनार में अपने मौलिक विचार प्रकट किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के हिंदी साहित्य विषय के शिक्षकगण को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बी.ए प्रथम सेमेस्टर के छात्र बदरुद्दीन, स्नेहा वर्मा, बी.ए तृतीय सेमेस्टर से निकिता पांडेय, अन्नू कुशवाहा, शेषमणि यादव आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विषय प्रस्तावना डॉ अजीत शुक्ल ने रखी जबकि हिंदी की संवैधानिक स्थिति पर डॉ अनुभव द्विवेदी ने प्रकाश डालते हुए छात्र/ छात्राओं को राजभाषा संकल्प से परिचित कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार मिश्र, ने कहा कि हिंदी भाषा के विशाल हृदय में दुनियाभर की भाषाओं के शब्दों के लिए स्थान है।। अपनी भाषा को उसके सांस्कृतिक और क्षेत्रीय सौंदर्य के साथ विश्व की अन्य भाषाओं के शब्दों से भी हमें आप्लावित करना चाहिए। तभी वास्तविकता में हिंदी भाषा का प्रसार और उत्थान होगा। हिंदी के प्रसार और व्यापक स्वीकार्यता के लिए यह सामूहिक पहल आवश्यक है।
कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्या विभा सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजीत मद्धेशिया, गौरव त्रिपाठी, सुनील मिश्र, प्रशांत शुक्ल, दीपक वर्मा आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।
हिन्दमोर्चा टीम कुशीनगर.