Maharajganj

ग्रामसभा की भूमि को फर्जी रूप से बेचने का आरोप.

ग्रामसभा की भूमि को फर्जी रूप से बेचने का आरोप.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ नौतनवां.

  • सरकारी भूमि बचाने हेतु ग्राम प्रधान ने लगाई न्याय की गुहार.

नौतनवां महराजगंज। जनपद महराजगंज के विकास खण्ड नौतनवां के ग्राम सभा तरैनी में सरकारी भूमि को कूट रचित ढंग से पंजीकृत बैनामा कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है बता दें कि ग्राम प्रधान तरैनी द्वारा मंडलायुक्त गोरखपुर मंडल, जिलाधिकारी महराजगंज सहित उप जिलाधिकारी नौतनवां को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर ग्रामसभा आबादी की भूमि को कुछ लोगों द्वारा फर्जी रूप से पंजीकृत बैनामा कराए जाने का आरोप लगाया है।

साथ ही बता दें कि उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र में ग्राम प्रधान ने लिखा है कि तरैनी ग्राम सभा के आराजी संख्या 427 रकवा 0.036 हेक्टेयर ग्राम सभा आबादी की भूमि है जो कि हल्का लेखपाल द्वारा दो बार पैमाइश कराने के पश्चात आबादी की भूमि सिद्ध कर सभी को अवगत कराया गया है तथा उक्त आराजी से सटे आराजी संख्या 426 रकवा 0.162 हेक्टेयर जमीन राजेश सिंह व संजय सिंह पुत्रगण रघुराज सिंह व सुलोचना देवी पत्नी रघुराज सिंह निवासी ठूठीबारी तहसील निचलौल का है तथा उक्त भूमि में एक कित्ता जर्जर मकान भी स्थित है.

आराजी संख्या 427 के रकवा 0.036 हेक्टेयर में से 0.032 हेक्टेयर जमीन कूट रचित ढंग से क्रेता शैलेश्वर सिंह पुत्र वीर बहादुर सिंह निवासी ग्राम सिरसिया मशर्की व श्रीकान्ति देवी पत्नी वीरेंद्र कुमार निवासी ग्राम पिपरहिया, आलोक सिंह व आकाश सिंह पुत्रगण उपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम तरैनी द्वारा दिनांक 24.06.2022 को पंजीकृत बैनामा करा लिया गया है।

साथ ही शिकायती प्रार्थना पत्र में यह भी अंकित है कि दिनांक 14.06.2022 को उप जिलाधिकारी नौतनवां द्वारा आबादी की भूमि सुरक्षित रखने के लिए आदेशित भी किया गया है इसके बावजूद भी उक्त भूमि का बैनामा करा लिया गया है। साथ ही ग्राम प्रधान तरैनी ने यह भी लिखा कि ग्राम भूमि प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष होने के कारण ग्राम समाज की भूमि सुरक्षित रखना ही मेरी जिम्मेदारी है अतः उक्त ग्राम सभा की जमीन के बैनामा का जांच करते हुए जालसाज व्यक्तियों के प्रति प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का मांग किया गया है अब देखना यह है कि उक्त प्रकरण में शासन प्रशासन द्वारा क्या त्वरित कार्यवाही किया जा रहा है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!