Maharajganj

सड़क निर्माण से राहगीरों व ग्रामीणों में खुशी की लहर

सड़क निर्माण से राहगीरों व ग्रामीणों में खुशी की लहर. 

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नौतनवां क्षेत्र के रतनपुर ब्लाक मुख्यालय से कोहडवल मार्ग में जुडने वाली सड़क गढ्ढे में तब्दील हो चुकी थी। यह सड़क ब्लाक मुख्यालय, रतनपुर सीएची, रतनपुर वीआरसी, रतनपुर खास होते हुए कोहडवल गाँव के अन्दर से परसा गाँव के सामने खोरिया नहर रोड में मिल जाती है। सड़क टूट जाने से ग्रामीणों व राहगीरों को चलने मे काफी दिक्कत होती थी लेकिन अब सड़क निर्माण से लोगों में खुशी की लहर चल रही है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह, सरीफुल हसन, राजू साहनी, बाबूलाल यादव, रामअवध शर्मा, घन्सू शर्मा, शैलेश शर्मा, जगदीश यादव, रमेश मौर्य, सुबाष पाण्डेय, जुम्मन खान, गुलाब, ओमप्रकाश पाण्डेय, मुनील यादव, रविन्द्र यादव, उमेश चन्द्र यादव, राकेश कुमार, हरिनाथ यादव, अजय कुमार, रंजीत, रामसुवाष, अमित मल्ल, सन्नी, राजेन्द्र पासवान सहित तमाम लोगों का कहना है कि टूटी सड़क बन जाने से अब राह आसान हो गई है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!