Maharajganj

सख्ती:मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

हिन्दमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज

● गड़बड़ी करने वाले तत्वों पर रखी जाएगी कड़ी नजर

लक्ष्मीपुर क्षेत्र में पुरन्दरपुर पुलिस के द्वारा कावड़ व मोहर्रम पर्व को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने बताया कि रविवार को फ्लैग मार्च को स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरन्दरपुर, मोहनापुर, पैसिया ललाइन, लक्ष्मीपुर बाजार, रानीपुर, समरधीरा सहित विभिन्न चौक चौराहा होते हुए पुन: थाना परिसर में संपन्न हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान कावड़ व मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर लोगों से अपील की व आम आवाम से मुहर्रम पर्व में सहयोग करने की अपील की। विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण वातावरण व सौंदर्य माहौल में मोहर्रम त्योहार मनाने की अपील की। शांति अमन चैन व भाईचारा बना रहे। इस दौरान एसओ पुरूषोत्तम राव, उपनिरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक सन्तनु शर्मा, उपनिरीक्षक संदीप यादव अशोक यादव, संजय कुमार, श्रीकृष्ण मिश्र, असजद, हरिप्रताप यादव, समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!