Maharajganj

शिक्षक समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी एवं B S A से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल.

शिक्षक समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी एवं B S A से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महराजगंज जनपद के जिला अध्यक्ष ऋषिकेश गुप्त के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल 29 दिसम्बर के अवकाश को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आशीष कुमार सिंह के कार्यालय पर मिलकर एक ज्ञापन दिया।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला बेसिक अधिकारी से मिला। लेखा कार्यालय द्वारा NPS/प्रान आवंटन न होने पर वेतन रोकने के आदेश का कड़ा विरोध किया।कहा कि यह कार्यालय से लापरवाही है। यदि वेतन बाधित की कार्यवाही होगी तो महासंघ संविधान प्रदत लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग कर कड़ा प्रतिवाद करेगा।वित्त एवं लेखाधिकारी से वार्ता हुई उन्होंने बताया कि शिक्षकों के 4% का बिल ट्रेजरी के माध्यम से खाते में भेजा दिया गया है साथ ही शिक्षकों के समस्त देयक जो एरियर आदि पेंडिंग हैं वह जनवरी के अवकाश में हर हाल में भुगतान कर दिया जाएगा।प्रतिनिधि मंडल में, जलालुद्दीन अंसारी, लवकुश वर्मा, पवन कुमार शुक्ल, आशुतोष कश्यप, अजयपाल वर्मा आदि शामिल रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!