शासन के निर्देशानुसार: ईओ दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में न.पं.चौक में “नगर महासफाई अभियान” ने पकड़ी रफ्तार.
-
निकायों में चल रहे “नगर महा सफाई अभियान एवं “संचारी रोग नियंत्रण अभियान” पर जिलाधिकारी की कड़ी नजर.
-
अधिशासी अधिकारी के दिशा निर्देशन में नगर पंचायत निचलौल व चौक में सफाई अभियान में श्रमदान हेतु, नगर वासियों को किया जा रहा जागरूक.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज चौक/ निचलौल.
आपको बता दें कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार, नगर विकास मंत्री एके शर्मा के निर्देशन में निकायों में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं नगर महासफाई अभियान तथा 22 जुलाई को होने वाले “वृक्षारोपण महा अभियान” को महराजगंज जनपद में जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार एवं अपर जिलाधिकारी डॉ.पंकज कुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार नगर निकाय निदेशालय का आदेश है कि यह सप्ताहांत सफाई के नाम करते हुए समस्त नागरिकों से टीवी चैनलों एवं मीडिया के माध्यम से जनमानस से अपील की जाए कि सभी लोग श्रमदान करें एवं किसी न किसी स्थल पर साफ सफाई कराएं. इस हेतु जन सहभागिता जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन अभियान व्यापक स्तर पर चलाएं जाए.
इस अभियान के तहत श्रावण मास के दृष्टिगत कावड़ यात्रा मार्गो एवं कावड़ियों के शिविरों पर नियमित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इस महासफाई अभियान के तहत शहर के मुख्य बाजारों प्रमुख सार्वजनिक स्थलों बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थलों पर दैनिक रूप से दो पालियों में सफाई का कार्य एवं कूड़े का उठान प्राथमिकता पर किया जाना सुनिश्चित किया गया है.
महा सफाई अभियान के तहत अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह नगर अध्यक्ष के निर्देशन में नगर पंचायत चौक के कर्मचारियों द्वारा वार्ड नंबर 2 में संचारी रोग नियंत्रण महा अभियान चलाया गया जिसके तहत गंदे नाले एवं नालियों की सफाई की गई तथा ब्लीचिंग पाउडर, मेलाथियान, एंटी लार्वा दवा का छिड़काव नालियों में कराया गया एवं सड़क के किनारे पड़े कूड़े कचरे को उठाकर कूड़ा स्थल पर भिजवाया गया.
इस अभियान के तहत उपरोक्त वार्ड के वार्ड वासियों से संचारी रोगों के बचाव हेतु विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनसे साफ-सफाई अपनाने एवं श्रमदान करने की अपील की गई. नगर महा सफाई अभियान में नगर पंचायत चौक के अनेकों सफाई कर्मी एवं नगर पंचायत के कर्मचारीगण मौजूद रहें.
ईओ एवं नगर अध्यक्ष के निर्देशन में न.पं.निचलौल में प्रमुख नालों एवं नालियों की हुई सफाई.
शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी महराजगंज के आदेशानुसार निकायों में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं नगर महा सफाई अभियान के तहत अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं नगर अध्यक्ष शिवनाथ मद्धेशिया के दिशा निर्देश में नगर पंचायत निचलौल के वार्ड नंबर 6 घोड़हवा में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया.
इस अभियान के तहत नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं सफाई मित्रों द्वारा प्रमुख नालों एवं नालियों की सफाई की गई तथा सड़कों के किनारे झाड़ियों एवं घास की कटाई कर सड़कों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया गया तथा नालियों में मच्छर रोधी दवाओं एवं चूने का छिड़काव किया गया. संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा नगर महासफाई अभियान के तहत नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा उपरोक्त वार्ड के वार्ड वासियों से संचारी रोगों से बचाव एवं महा सफाई अभियान में सहभागिता करने के लिए अपील की गई. इस अभियान के तहत नगर पंचायत निचलौल के सफाई नायक श्यामू नगीना, देवेंद्र पटेल सहित अनेकों सफाई मित्र एवं नगर पंचायत के कर्मचारीगण उपस्थित रहे.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.