Maharajganj

शासन के आदेश पर निकायों में चल रहा सघन सफाई अभियान, नगर पंचायत चौक एवं परतावल में दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में सफाई अभियान जारी

  • शासन के आदेश पर निकायों में चल रहा सघन सफाई अभियान, नगर पंचायत चौक एवं परतावल में दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में सफाई अभियान जारी.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज.

आपको बता दें कि शासन के आदेशानुसार “स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2023” के तहत 1 फरवरी से निकायों में लगातार सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं. इस अभियान को सफल बनाने के लिए महराजगंज जनपद के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार एवं अपर जिलाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार वर्मा ने जनपद के सभी निकायों को निर्देशित किया है कि सभी अधिशासी अधिकारी अपने-अपने निकायों में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाते हुए शासन की चलाई जा रही योजनाओं का पूरी तरह से पालन करें.

शासन के मंशा के अनुरूप नगर पंचायत को “स्वच्छ एवं स्वस्थ” रखने के लिए प्रतिबद्ध अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने 1 फरवरी से बृहद सघन सफाई अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 13 एवं वार्ड नंबर 15 में मेन रोड की नाली की सफाई की गई.

नगर पंचायत परतावल में वार्ड नंबर 14 गांधीनगर में सड़क के किनारे झाड़ियों की सफाई कूड़ा करकट रोड के किनारे अवैध अतिक्रमण गार्बेज पॉइंट जैसे इत्यादि चीजों की सफाई करते हुए इस अभियान को सफल बनाने के लिए वहां की जनता से नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा अपील की गई, और उन्हें जागरूक किया गया. इस सफाई अभियान में नगर पंचायत परतावल एवं नगर पंचायत चौक के समस्त कर्मचारी गण एवं सफाई मित्र मौजूद रहे.

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!