Maharajganj

विधायक एवं अधिशासी अधिकारी ने लिया नगर पंचायत पनियरा में सफाई कार्यों का जायजा.

विधायक एवं अधिशासी अधिकारी ने लिया नगर पंचायत पनियरा में सफाई कार्यों का जायजा.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/पनियरा.

  • 75 घंटे के स्वच्छता अभियान के तहत नगर के 18 “गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स” हुए स्वच्छ.
  • नगर पंचायत पनियरा के सबसे प्रमुख गार्बेज स्थलों में से एक टेमर नाला के पास युद्ध स्तर पर सफाई का कार्य कराया गया.
  • विधायक एवं अधिशासी अधिकारी ने कूड़े को डस्टबिन में डालने के लिए नगर वासियों से की अपील.

उत्तर प्रदेश को स्वच्छ प्रदेश बनाने में जुटे सीएम योगी आदित्यनाथ एवं नगर पंचायत पनियरा को स्वच्छ बनाने में जुटी नगर पंचायत की टीम. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 750 निकायों में 75 घंटे का स्वच्छता अभियान के तहत शुक्रवार को नगर पंचायत पनियरा के 18 गार्बेज स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अधिशासी अधिकारी देवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि स्वच्छता का स्तर बढ़ाने के लिए हम सभी को सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा।स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर के सभी प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता अभियान शुरू हो चुका है। इस अभियान में निकाय में ‘गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स’ को स्वच्छ स्थान में तब्दील किया जा रहा है। इन स्थानों पर सफाई के बाद सौंदर्यीकरण भी होगा और कई स्थानों को सेल्फी पॉइंट के तौर विकसित किया जाएगा। इसके अलावा सड़क और खाली प्लाटों में कचरा डालने वाले लोगों को चिन्हित किया जाएगा। अभियान के माध्यम से जन सहभागिता के लिए लोगों को अपने आसपास की साफ-सफाई बनाए रखने के लिए शपथ भी दिलाया जा रहा है। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, एवं ईओ नगर पंचायत पनियारा देवेंद्र मणि त्रिपाठी, नेनगर में हो रहे सफाई कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया एवं मौजूद सफाई मित्रों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए उनके काम की सराहना की. उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत प्रतिबद्ध 75 जिले 75 घंटे 750 निकाय अभियान के तहत 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक चलाया जाएगा.इस अभियान के तहत प्रदेश के 750 निकायों में कूड़ा एकत्रीकरण के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों (गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट) को पूर्णतया विलोपित कर स्वच्छ स्थानों में परिवर्तित करने की सरकार की योजना है,जिस को साकार करने के लिए हमारे नगर पंचायत के कर्मचारी दिन रात लगे हुए हैं.

इस दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर अजय कुमार सिंह, सुशील मिश्रा, अनूप, मोनू पाण्डेय, अरूण सिंह, बृजेश जायसवाल, अनंत यादव, राजू निगम, आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!