Maharajganj
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व एसएसबी जवानों ने किया फ्लैग मार्च
हिन्द मोर्चा न्यूज़, महराजगंज/पुरन्दरपुर
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पुरन्दरपुर थाना की पुलिस और एसएसबी के जवानों ने साथ मिलकर शनिवार को पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च करते हुए एरिया डोमिनेशन किया।
सीओ फरेंदा अनुरूद्ध पटेल के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव व पुलिस बल एवं एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से पैदल एवं पुलिस वाहनों के काफिले के साथ थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान जवानों ने आधे दर्जन से अधिक सीमावर्ती गांवों सहित थाना क्षेत्र के सिंहपुर अयोध्या, ताल्हि, फरेंदा सर्वजीत, मनिकौरा, अगया, दशरथपुर, टेढ़ी, समेत आदि जगहों में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मार्च निकाला और एरिया डोमिनेशन भी किया।
हिन्द मोर्चा टीम–