लोकल बालू और घटिया ईंट से क्षेत्र पंचायत से हो रहा सेकुआनी में नाली निर्माण.
लोकल बालू और घटिया ईंट से क्षेत्र पंचायत से हो रहा सेकुआनी में नाली निर्माण.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- सरकारी धन के बन्दरबांट में लगे हैं क्षेत्र पंचायत से कार्य कराए जाने वाले कर्मचारी.
नौतनवां ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेखुआनी चौराहे से सेवतरी जाने वाली सड़क के किनारे क्षेत्र पंचायत के द्वारा बनाई जा रही नाली निर्माण में सेम ईट व रोहिन नदी के भाठ द्वारा नव निर्माण किया जा रहा है जिसमें घटिया सामाग्री का प्रयोग कर धन का बंदरबांट किया जा रहा है।
परसामलिक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेखुआनी में क्षेत्र पंचायत के द्वारा चार सौ मीटर नाली का निर्माण किया जा रहा है जिसमें सेमा ईंटा व रोहिन नदी का भाठ प्रयोग किया जा रहा है और जिम्मेदार आंख में पट्टी बांध लिए लिए हैं उन्हे कुछ दिखाई नही दे रहा है। यही जिम्मेदार लोग जब गांव में जाते हैं और ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान द्बारा कराए जा रहे कच्ची पक्की सड़क ,नाली, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय,मुख्य मंत्री,प्रधान मंत्री आवास, आरसीसी रोड, सहित आदि कार्य को बडी बारीकी से देखते हैं लेकिन क्षेत्र पंचायत द्बारा हो रहे कार्य को देखकर आंख मूंद लेते हैं क्यों कि उसमे अच्छी रकम मिल जाती है।
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.