लाखों रुपये की इंटरलॉकिंग सड़क को क्षति पहुँचा रहे मिट्टी खनन कारोबारी
हिन्दमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज
● खनन कारोबारी के हौसले बुलंद बेखौफ खोद कर ले जा रहे मिट्टी
● लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा मधुबनी पर लाखों की लागत से बना इंटरलॉकिंग सड़क उखड़ा
लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरगदवा मधुबनी में अभी कुछ माह पहले इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण हुआ था। कि मिट्टी खनन कारोबारियों ने नवनिर्माण इंटरलॉकिंग सड़क पर ओबरलोड मिट्टी लादकर ट्रैक्टर ट्रॉली के आवागमन से लाखो की सड़क टूट गया। जिसका खामियाजा ग्राम प्रधान व ग्रामीणों को भुगतना पड़ा रहा है। मिट्टी कारोबारियों के हौसलें बुलंद बेखौफ खनन से स्थानीय लोगो ने कई जगहों पर रास्ते भी रोक दिया है। इसके बावजूद खनन कारोबारी दूसरा रास्ता निकालकर खनन जारी रखते है। वही खनन विभाग मूकदर्शक बनी हुई है। ग्राम प्रधान बाला जी से पूछें जाने पर उन्होंने बताया कि मिट्टी खनन कारोबारियों के लोड ट्रैक्टर ट्रॉली के आवागमन से लाखो की लागत से बना इंटरलॉकिंग की ईट व एजिंग टूट गई। मिट्टी खनन कारोबारियों ने लाखों की नुकसान किया है। वही गाँव के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी धन का क्षति हुआ है। जिसका खमियाजा गरीबो को महंगाई की मार से झेलना पड़ेगा। इस सम्बंध में एपीओ आभा दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।