लटकती मौत, जिम्मेवार कौन टूटे पोल के सहारे खींचा गया हाई वोल्ट का तार
हिन्दमोर्चा न्यूज़ फरेंदा/महराजगंज
फरेंदा क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था काफी दयनीय स्थिति में है. इससे आये दिन कहीं ना कहीं छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है. राष्ट्रीय राज्य मार्ग 730 व 24 के किनारे लगे हाइ वोल्टेज तार का पोल काफी दिनों से टूटा हुआ है. बावजूद इसके इस पोल के सहारे एक दर्जन से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस लाइन की पोल टूटा है.इसकी जानकारी बिजली विभाग के उच्च पदाधिकारी से लेकर अन्य कर्मी को है, लेकिन पोल टूटा रहने के बाद भी विभाग अंजान बना हुआ है. इससे संबंधित क्षेत्र में अक्सर बिजली संबंधित समस्या होती रहती है. इसकी जानकारी बिजली विभाग के कर्मी को देने के बाद मिस्त्री आते हैं और टूटे पोल पर तार को जोड़ कर पुन: आपूर्ति चालू कर देते है लेकिन टूटे पोल को ठीक करने के लिए विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है.समय रहते हुए अगर विभाग की नजर इस ओर नहीं गयी तो बड़ी घटना हो सकती है.
क्या कहते है, अधिकारी
इस बाबत बिजली विभाग के अभियंता चंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि उन्हें टूटे हुए पोल की जानकारी नहीं थी. बताया कि जल्द ही जांच कर पोल को बदल दिया जायेगा।