Maharajganj

रोमांचक कबड्डी मुकाबले में लक्ष्मीपुर की टीम बनी प्रथम विजेता.

  • रोमांचक कबड्डी मुकाबले में लक्ष्मीपुर की टीम बनी प्रथम विजेता.
  • मुख्य अतिथि नौतनवां ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर किया उद्घाटन.
  • विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि ने विजेता टीम व खिलाडियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

महराजगंज: परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महदेईया के आंगनवाडी़ परिसर में गुरूवार को दो दिवसीय युवा कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में आए ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया। फाईनल मुकाबला लक्ष्मीपुर व बेनीपुर की टीम के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में लक्ष्मीपुर की टीम को 24 व बेनीपुर की टीम को 12 अंक मिला। लक्ष्मीपुर की टीम ने 12 अंको से बेनीपुर टीम को हराकर प्रथम विजेता बनी। वही बेनीपुर की टीम उप विजेता बनी।

महदेईया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि उमेश चन्द्र यादव ने विजेता खिलाडियों में पुरस्कार वितरित किया। प्रथम पुरस्कार 3000/ रूपए नगद व कप एवं द्दितीय पुरस्कार 1500/ रूपए नगद व कप विजेता व उपविजेता टीम को दिया गया। साथ ही दोनों टीम के खिलाडियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान खेल के आयोजक शम्भू साहनी, यशवन्त यादव, श्याममिलन मौर्य, मोहन मौर्य, दीनानाथ साहनी, सोनू गुप्ता, चन्द्रेश कुमार, रामवेलास यादव, संदीप कुमार, रवि कुमार, रामतिलक, अर्जुन, तुफानी शर्मा, अकरम पहलवान, उपेन्द्र यादव, रामविलास चौधरी, वृजेश पटेल, रघुनाथ यादव, रामविशुन आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!