Maharajganj

रेलवे ट्रैक पर मिली बुजुर्ग का शव, जांच में जुटी घुघली पुलिस

हिन्दमोर्चा न्यूज़ घुघली/महराजगंज

● गोरखपुर नरकटियागंज रेल मार्ग पर भुवनी गांव के पास मिली बुजुर्ग की क्षत विक्षत शव

● पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह का होगा खुलासा

घुघली थाना क्षेत्र के भुवनी गांव में रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची घुघली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक बुजुर्ग की पहचान अनवर(62) निवासी मठिया गांव के रूप में हुई।
गोरखपुर नरकटियागंज रेल मार्ग पर मंगलवार सुबह घुघली स्टेशन के 500 मीटर दक्षिण दिशा में ट्रैक पर भुवनी गांव के करीब मठिया गांव निवासी अनवर की लाश मिली। इस घटना की सूचना किसी ने घुघली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे घुघली नगर चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र वरुण ने लाश को कब्जे लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल से पुलिस ने एक साइकिल भी बरामद किया है।

इस मामले में क्या बोल रहे चौकी इंचार्ज

इस मामले में घुघली नगर चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र वरुण ने बताया की मंगलवार सुबह भुवनी गांव के करीब एक बुजुर्ग की ट्रेन से कटने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दमोर्चा न्यूज़

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!