रात्रि पैदल गश्त के दौरान लिया यज्ञ मंडप के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
हिन्दमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव व पुलिस बल ने सोमवार रात पैदल ही समरधीरा में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही समरधीरा में चल रहा नौ दिवसीय श्री श्री विष्णु महायज्ञ परिसर में आयोजित रामलीला का भी जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने रात्रि गश्त के दौरान ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों से कहा कि वे आने-जाने वाले लोगों व वाहनों को बारीकी से जांच करें और संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने पैदल गश्त के दौरान यज्ञ मंडप में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन क्षेत्रों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से सुरक्षा महसूस कर रहे हैं। कस्बे में गश्त करती पुलिस टीमों को देखकर असामाजिक लोग भूमिगत हो रहे हैं। गश्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है। श्री राव ने कहा कि यह गश्त थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों में नियमित चलती रहेगी। जिसमे रानीपुर, समरधीरा, ताल्हि, हरैया रघुवीर, मोहनापुर,ललाइन पैसिया, लक्ष्मीपुर बाजार, मधुकरपुर महादेवा, बेलवा खुर्द, सुरपार नर्सरी, समेत अन्य क्षेत्रों में जाकर आमजन व पुलिस अधिकारियों की नियमित ड्यूटी जांचा गया। इस मौके पर उनके साथ एसआई संदीप यादव, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, अशजद, व अन्य पुलिस कर्मचारी व मौजूद रहे।
हिन्दमोर्चा न्यूज़