रतनपुर रोहिन नदी में बैराज निर्माण की प्रक्रिया हुई तेज, जल्द होगा बैराज का निर्माण
रतनपुर रोहिन नदी में बैराज निर्माण की प्रक्रिया हुई तेज, जल्द होगा बैराज का निर्माण.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.
- 148 करोड़ के प्रोजेक्ट पर डिजिटल बैराज से बढेगी मिश्रवलिया चौराहे की रौनक.
- रतनपुर रोहिन नदी में बैराज होगा अदभुद दृश्य, सेल्फी लेने वालों की बढेगी भीड.
नौतनवां ब्लाक के रतनपुर रोहिन नदी में बैराज निर्माण की प्रक्रिया गतिमान हो चुकी है। नदी के सोते का पानी बोरिंग के माध्यम से बाहर निकाला जा रहा है। स्ट्रक्चर व पीलर निर्माण की जगह तैयार हो चुकी है। पोकलैण्ड मशीन लगाकर मिट्टी को तेजी से हटाया जा रहा है।
नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर मिश्रवलिया के पास रोहिन नदी में बना बैराज वर्ष 2005 में ध्वस्त हो गया था। वर्ष 2006 में शासन से बैराज निर्माण के लिए 6 करोड़ की वित्तीय स्वीकृत मिली थी जिससे वर्ष 2008 में रूढकी की डिजाइन से बैराज निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई। सात पीलर तैयार किया गया था लेकिन उसी समय बाढ़ की चपेट में आकर पीलर ध्वस्त हो गए। वर्ष 2015 में डिजिटल बैराज निर्माण के लिए शासन ने 148 करोड़ रूपए का स्टीमेट तैयार किया। जांच पड़ताल के बाद बैराज निर्माण के लिए नावार्ड ने हरी झण्डी दिया। वर्ष 2022 में 148 करोड़ की वित्तीय स्वीकृत मिलने के बाद बैराज निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिस पर बडी़ तेजी के साथ काम शुरू हो चुका है।
जेई उमेन्द्र सिंह का कहना है कि बैराज निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्ट्रक्चर व पीलर की जगह तैयार हो चुकी है। सोते का पानी बोरिंग के माध्यम से बाहर निकाला जा रहा है। जमीन सूखते ही बैराज निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। सारी तैयारियां हो चुकी है जल्द ही बैराज निर्माण होगा।
हिन्दमोर्चा ब्यूरो महराजगंज गिरधर सिंह, संवाददाता विकास साहनी.