योगी सरकार के आदेशानुसार: जिलाधिकारी के निर्देशन में ईओ दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में न.पं.चौक में चल रहा “महासफाई अभियान”

-
ईओ ने सफाई कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण, नगर वासियों से महाअभियान में शामिल होने की अपील की.
-
महासफाई अभियान के उपरांत होगा वृक्षारोपण महाअभियान.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/चौक.
आपको बताते चलें कि योगी सरकार एवं नगर विकास मंत्री के आदेशानुसार, जिलाधिकारी महराजगंज सतेंद्र कुमार एवं अपर जिलाधिकारी डॉ.पंकज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में निकायों में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ एक विशेष कड़ी जोड़ते हुए “नगर महा सफाई अभियान” को 14 जून से 21 जून तक चलाए जाने का प्रावधान है. इसके उपरांत 22 जुलाई को वृक्षारोपण महा अभियान का आयोजन किया जाना है.
जानकारी के मुताबिक इस अभियान के तहत सफाई एवं पौधारोपण का संयुक्त अभियान चलाने के क्रम में वृक्ष नारायण को स्थापित करने से पहले साफ सफाई कराई जानी है. एक हफ्ते के इस “महासफाई अभियान” में जी. वी. पी. को साफ कराते हुए जलभराव, कूड़ा कचरा, स्थलों को साफ कराकर, इसके बाद थीम आधारित वृक्षारोपण अभियान दिनांक 22 जुलाई को किया जाना है.
जिसके तहत नौग्रह वन, नक्षत्र वन, राशि वन, इत्यादि को थीम प्लांटेशन के रूप में लिया जाएगा. इस महासफाई अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत चौक में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एवं नगर अध्यक्ष के निर्देशन में वार्ड नंबर 13 तथा वार्ड नंबर 15 में सफाई मित्रों द्वारा सघन सफाई अभियान चलाया गया.
उपरोक्त वार्ड में नालियों की सफाई एवं सड़कों के किनारे घास फूस की सफाई तथा नालियों में संचारी रोगों से बचाव हेतु चूना एवं मेलाथियान एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया गया. इस अभियान के तहत अधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा लोगों को संचारी रोगों से बचाव की हेतु जागरूक किया गया तथा नगर वासियों से इस महा अभियान को सफल बनाने की अपील की गई.
ईओ ने किया सफाई कर्मियों में रेनकोट का वितरण.
नगर पंचायत चौक में अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बरसात के मद्देनजर सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए नगर पंचायत के सफाई मित्रों में रेनकोट का वितरण किया. अधिशासी अधिकारी ने बताया कि इस समय निकायों में महा सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में हमारे सफाई मित्र युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं.
बरसात के मौसम को देखते हुए उनके काम में कोई व्यवधान ना हो इस लिए उनको रेनकोट वितरित किया गया है, जिससे कि उनको सफाई करते समय बारिश की समस्या का सामना ना करना पड़े. रेनकोट पार्कर कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे, उन्होंने अधिशासी अधिकारी एंव अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें रोज साफ सफाई के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है.
रेनकोट मिल जाने से हमें बारिश के मौसम में साफ सफाई करने में सहूलियत मिलेगी एवं बिमारी का भी खतरा नहीं रहेगा. इस अवसर पर नगर पंचायत के प्रधान लिपिक मनोज कुमार यादव, सफाई नायक गोविंद, ओम प्रकाश, राजेंद्र, मनोज पटेल,प्रदीप सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे.
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.