Maharajganj

मोतीपुर गाँव में निकला चितंग ग्रामीणों ने पकड़कर रोहिन नदी में छोडा़

मोतीपुर गाँव में निकला चितंग ग्रामीणों ने पकड़कर रोहिन नदी में छोडा़, 

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर टोला मोतीपुर गाँव में मंगलवार की शाम एक चितंग सांप विष्णू चौधरी के घर में दिखाई दिया। चितंग सांप देखकर अफरा तफरी का माहौल बन गया। सांप को घर में से बाहर निकालने के लिए लोग हिम्मत दिखाते हुए कोशिश में लगे रहे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दिया है। चितंग सांप निकलने से पास पडो़स के घर वाले दहशत में आ गए है।

कडी मशक्कत कर ग्रामीण राजू चौधरी, जितेन्द्र वरूण, रविन्द्र वरूण, रामकलेश साहनी, राकेश जायसवाल, प्रकाश वरूण, अजय चौधरी, गोलू चौधरी आदि लोगों ने चितंग सांप को पकड़कर गाँव से पश्चिम ले जाकर रोहिन नदी में छोड़ दिया है।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!