Maharajganj

मार्ग दुर्घटना में एक की मौत एक घायल

हिन्दमोर्चा न्यूज़ फरेंदा/महराजगंज

फरेंदा थाना क्षेत्र के धानी रोड पर समय करीब 3.50 बजे एक सरकारी बस यूपी53 सीटी 0741 चालक अज्ञात जो फरेंदा से धानी के तरफ जा रहा था। सिधवारी पेट्रोल पंप के पास धानी के तरफ से आ रहीं मोटरसाइकिल नंबर यूपी 55 एएम 4723 हीरो स्पलेंडर को गलत साइड से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल चालक भवनाथ नारायण पुत्र रामप्रसाद निवासी परसा शाह आलम थाना तेतरी बाजार जनपद सिद्धार्थनगर उम्र लगभग 52 वर्ष की मौके पर मौत हो गई तथा पीछे बैठे शिवम पुत्र सदाकांत निवासी मुगलहा थाना उस्का बाजार सिद्धार्थनगर को गंभीर चोटे आई है जिसको पुलिस के मदद से एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा भेजा गया जहां चिकित्सकों द्वारा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है फरेंदा थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि शव को कब्जा में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!