Maharajganj

मानव तस्करी की रोकथाम के लिए नौतनवां रेलवे स्टेशन पर चला सघन जांच अभियान

मानव तस्करी की रोकथाम के लिए नौतनवां रेलवे स्टेशन पर चला सघन जांच अभियान.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/रतनपुर.

मानव तस्करी की प्रभावी रोकथाम हेतु नौतनवां रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दुर्ग एक्सप्रेस में सघन चेकिंग अभियान प्लान इंडिया,एसएसबी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने किया।नौतनवां रेलवे स्टेशन पर नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस में सघन चेकिंग अभियान चलाकर मानव तस्करी और बाल तस्करी की प्रभावी रोकथाम हेतु लोगों को पंपलेट देकर और स्पीकर चप्पा कर जागरूक किया गया। प्लान इंडिया के जिला समन्वयक रामायण मिश्रा ने बताया कि मानव तस्करी की प्रभावी रोकथाम हेतु यह अभियान कुछ दिनों के अंतराल पर लगातार चलाया जाएगा जिससे कि लोग मानव तस्करी के खिलाफ जागरूक हो सके, प्लान इंडिया रेलवे स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर को लिखवा रही है जिससे कि लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता आए, और ऐसे अपराध करने वाले के मन में भय पैदा हो।

इस अभियान में एसएसबी एएचटीयू के इंस्पेक्टर विपिन शर्मा अपने दल बल के साथ एवं आरपीएफ अधिकारी अमन त्रिपाठी प्लान इंडिया के अजय एवं विवेक मौजूद रहे।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!