Maharajganj

महिला ने एम्बुलेंस में बच्चे को जन्म दिया,सुरक्षित प्रसव के बाद ईएमटी ने अस्पताल में सिफ्ट किया.

महिला ने एम्बुलेंस में बच्चे को जन्म दिया,सुरक्षित प्रसव के बाद ईएमटी ने अस्पताल में सिफ्ट किया.

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/ रतनपुर.

  • ईएमटी विजय कुमार यादव, पायलट रामनरेश के इस साहसी काम की जिले के डाॅक्टर कर रहे सराहना.

नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत अराजी सरकार उर्फ केवटलियां निवासिनी एक महिला ने बुधवार की रात करीब 10:30 बजे को एम्बुलेंस में बच्चे को जन्म दिया। महिला का सुरक्षित प्रसव कराने के बाद ईएमटी व आशा ने नौतनवां सीएचसी में भर्ती कराया।
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत अराजी सरकार उर्फ केवटलियां निवासी सुबाष धवल की पत्नी लालती देवी को बुधवार की रात करीब 10 बजें प्रसव पीडा़ शुरू हुआ। परिजनों ने आशा रेनू को बुलाकर एम्बुलेंस का सहारा लिया। एम्बुलेंस लेकर पहुचें पायलट रामनरेश व ईएमटी विजय कुमार यादव मरीज को लेकर नौतनवां सीएचसी के लिए रवाना हुए। रास्ते में प्रसव पीडा़ तेज होने पर गाडी़ खडी कर ईएमटी ने इआरसीपी डाॅक्टर अमित से सलाह लेकर आशा व परिजनों के सहयोग से एम्बुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को नौतनवां सीएचसी में भर्ती कराया। ईएमटी, पायट व आशा के इस सराहनीय कार्य से डाॅक्टर विरेन्द्र विक्रम सिंह, गौरव पाण्डेय, अंकित राय ने खूब सराहना किया।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!