महराजगंज के कोल्हुई में बच्ची के अपहरण की कोशिश की सूचना पर मचा हड़कंप, जांच में अफवाह
महराजगंज के कोल्हुई में बच्ची के अपहरण की कोशिश की सूचना पर मचा हड़कंप, जांच में अफवाह.
हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/कोल्हुई.
कोल्हुई क्षेत्र के लौकहा में कक्षा तीन की छात्रा के अपहरण की कोशिश की सूचना पर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर हलकान पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला गलत निकला। बताया गया कि कार सवार ने सामने से आ रहे भारी वाहन को देख बाहर हाथ निकाल बच्ची को किनारे हटने का इशारा किया था। इसी पर गलतफहमी हो गई थी।
यह छात्रा अपने घर से स्कूल जा रही थी। इसी बीच लोटन-सोनाबंदी मार्ग पर एक कार सवार ने कार से बाहर हाथ निकालकर बच्ची की ओर बढ़ाया। पुलिस के अनुसार सड़क पतली है और सामने से भी दो वाहन आ रहे थे। ऐसे में कार सवार ने बच्ची को किनारे हटने के लिए हाथ निकालकर इशारा किया था। इससे बच्ची ने समझा कि कार वाला उसको पकड़ने की कोशिश कर रहा है। वहां से रोते हुए भागकर वह विद्यालय पहुंची और वहां मौजूद सहायक अध्यापक शिवेंद्र प्रताप सिंह को मामला बताया। सहायक अध्यापक ने मामले की सूचना कोल्हुई पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस काफी देर तक पूछताछ करती रही। पुलिस की जांच में पता चला कि बच्ची हटने का इशारा करने से डर गई थी और अपहरण के कोशिश की बात सही नहीं है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। अपहरण के कोशिश जैसी कोई बात नहीं है। कार सवार ने बच्ची को किनारे होने के लिए इशारा किया था।- अभिषेक सिंह, एसओ
हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.