Maharajganj

भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव,आम्रपाली दुबे ने किया परतावल में रोड शो

हिन्दमोर्चा न्यूज़ परतावल/महराजगंज

● पंकज चौधरी के पक्ष में मांगा वोट

परतावल भोजपुरी सुपरस्टार, आज़मगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ साथ में लोकप्रिय नायिका आम्रपाली दुबे ने रोड शो किया, हीरो-हीरोइन की एक झलक पाने व सेल्फी लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, दिनेश लाल यादव ने लोगों से महराजगंज लोकसभा 63 से भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के पक्ष में वोट करने की अपील की 319 पनियरा विधानसभा के नगर पंचायत परतावल में भोजपुरी सिने स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने बुधवार को महराजगंज लोकसभा 63 से भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के पक्ष में कतरारी, पिपरपाती, श्यामदेउरवाँ, अमवाँ चौक होते हुए परतावल में रोड शो किया, इस दौरान आम्रपाली दुबे ने लोगों से आगामी एक जून को मतदान के दिन धूप हो या बारिश की परवाह किए बिना वोट जरूर करने की अपील किया उन्होंने कहा कि मतदान आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी भाजपा के पक्ष में अपना वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करें भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ ने स्थानीय सांसद पंकज चौधरी द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का हवाला देते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी सातवीं बार लोकसभा भेजने की अपील की, उन्होंने कहा कि सांसद पंकज चौधरी को जिताने पर इस क्षेत्र का विकास सुनिश्चित है, दिनेश लाल यादव उर्फ ​​निरहुआ और आम्रपाली दुबे के रोड शो के दौरान पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह, रोहन चौधरी, प्रेमशंकर उर्फ निर्भय सिंह, मंडल अध्यक्ष उमेश गुप्ता, अंगद गुप्ता, पनियरा प्रमुख सदस्य वेदप्रकाश शुक्ल, परतावल प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, शुभलक्ष्मी सिंह, नगर अध्यक्ष पति सतीश मद्देशिया, काशीनाथ सिंह, प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी, रवि प्रकाश सिंह, बलराम उपाध्याय, अर्जुन सिंह, मुन्ना सिंह, विनय सिंह, अजय पटेल, राजन मद्देशिया, कन्हैया मोदनवाल, कौशल श्रीवास्तव, तेज मोदनलाल, मनोहर मद्देशिया, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे इस अवसर पर ग्रामीण उनके साथ फोटो खिंचवाने, सेल्फी लेने व उन्हें देखने के लिए आतुर दिखे।

हिन्दमोर्चा न्यूज़

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!